मिन्नू मणि ऑस्ट्रेलिया के महिला मल्टी फॉर्मेट दौरे पर 18 सदस्यीय भारत 'ए' टीम की कप्तानी करेंगी

मिन्नू मणि ऑस्ट्रेलिया के महिला मल्टी फॉर्मेट दौरे पर 18 सदस्यीय भारत 'ए' टीम की कप्तानी करेंगी

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर मिन्नू मणि को 7 अगस्त से शुरू होने वाली मल्टी फॉर्मेट (बहु-प्रारूप) श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे में 18 सदस्यीय भारत ‘ए’ महिला टीम का कप्तान बनाया गया है।

भारत ए महिलाएँ क्रमशः 7, 9 और 11 अगस्त को एलन बॉर्डर फील्ड (एबीएफ), ब्रिस्बेन में तीन टी20 खेलने के लिए तैयार हैं। इसके बाद वे क्रमश: 14, 16 और 18 अगस्त को मैके में तीन 50 ओवर के मैच खेलेंगी, इसके बाद 22-25 अगस्त तक गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगी।

टीम में भारत की शीर्ष खिलाड़ी प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री, सैका इशाक, मन्नत कश्यप और मेघना सिंह भी शामिल हैं। बल्लेबाज श्वेता सेहरावत और बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर, जो आगामी महिला एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में से हैं, को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि श्वेता को उप-कप्तान नामित किया गया है।

शबनम शकील (फिटनेस के आधार पर) और एस. यशश्री, जो दक्षिण अफ्रीका में 2023 अंडर19 महिला टी20 विश्व कप जीत में श्वेता की टीम की साथी थीं, को भी शामिल किया गया है, साथ ही उल्लेखनीय घरेलू खिलाड़ी तेजल हसब्निस, शिप्रा गिरी, राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा और सयाली सतघरे को भी शामिल किया गया है। डब्ल्यूपीएल 2024 में यूपी वारियर्स के लिए खेलने वाली तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर को स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है।

भारत ‘ए’ महिला टीम: मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसब्निस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सैका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, शबनम शकील (फिटनेस के अधीन), एस यशश्री

स्टैंडबाय खिलाड़ी: साइमा ठाकोर

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine