MI vs RR: मुंबई की हार की हैट्रिक से इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या

MI vs RR: मुंबई की हार की हैट्रिक से इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2024 में अपने तीसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से धूल चटाई और मुंबई जीत का खाता नहीं खोल सकी।

इस हार के साथ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया गया। वानखेड़े स्टेडियम पर मैच की शुरुआत से पहले जब हार्दिक टॉस के लिए उतरे थे, तो उस समय भी दर्शकों ने हूटिंग कर पांड्या को ट्रोल किया था। अब राजस्थान रॉयल्स से मिली करारी हार के बाद कप्तान हार्दिक ने अपने इंस्टग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं।

Hardik Pandya हुए इमोशनल, मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद कही ये बात

दरअसल, मुंबई इंडियंस को अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर आपको इस टीम के बारे में एक चीज जाननी है तो यह है कि हम कभी हार नहीं मानेंगे। हम लड़ते रहेंगे और हम चलते रहेंगे।

नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में शुरुआत बेहद ही खराब हुई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवा दिए। बता दें कि पांड्या ने अपनी कप्तानी में साल 2022 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताया था और 2023 में गुजरात टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया। हालांकि, मुंबई में वापसी करते हुए उनकी शुरुआत खराब रही। अहमदाबाद, हैदराबाद के बाद मुंबई में भी हार्दिक को फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ा।

MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 6 विकेट से रौंदा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 14वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने मुंबई का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप रहा। मुंबई के तीन बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट ने शून्य पर पवेलियन भेजा।

हार्दिक और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बनी। तिलक के बल्ले से 32 रन और हार्दिक ने 34 रन की पारी खेली। बोल्ट के अलावा राजस्थान के लिए चहल ने भी 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में 126 रन का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की टीम की तरफ से रियाग पराग ने नाबाद 54 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

E-Magazine