मेटा ने क्वेस्ट वीआर हेडसेट्स से क्रोमकास्ट फीचर को किया बंद: रिपोर्ट


सैन फ्रांसिस्को, 2 जनवरी (आईएएनएस)। मेटा ने बिल्ड नंबर (फर्मवेयर वर्जन) 60.0 के साथ एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए क्वेस्ट वीआर हेडसेट्स से क्रोमकास्ट फीचर को बंद कर दिया है, जो पिछले महीने जारी किया गया था।

एंड्रॉइड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, बदलाव खास तौर से क्वेस्ट 3 हेडसेट पर ध्यान देने योग्य है। रेडिट पर कई यूजर्स का दावा है कि उनके घरों में क्रोमकास्ट डिवाइस अब हेडसेट के कास्टिंग ऑप्शन में दिखाई नहीं दे रहे हैं।

आधिकारिक दस्तावेज में अब लिखा है कि क्रोमकास्ट मेटा क्वेस्ट के साथ पूरी तरह से समर्थित नहीं है, जिसका मतलब है कि मेटा किसी कारण से मेटा क्वेस्ट 3 जैसे हेडसेट से इस फीचर को धीरे-धीरे हटा रहा है।

मेटा के अनुसार, अगर आप अपने क्वेस्ट हेडसेट से कंटेंट को क्रोमकास्ट डिवाइस जैसे एक्सटर्नल डिस्प्ले पर प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो आपको पहले अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर फीड डालना होगा, और फिर उस डिवाइस की स्क्रीन को क्रोमकास्ट पर मिरर करना होगा।

इस बीच, मेटा ने अपने मिक्स्ड रिएलिटी (एमआर) हेडसेट क्वेस्ट 2 और उसके सहायक उपकरणों की कीमत कम करने की घोषणा की है।

कीमत में कटौती लगभग तीन महीने पहले मेटा क्वेस्ट 3 के लॉन्च के बाद हुई, जो 128 जीबी वर्जन के लिए 499.99 डॉलर से शुरू होती है।

कंपनी ने कहा, ”हम जानते थे कि हम वीआर को और ज्यादा किफायती बनाने और कम्युनिटी में और अधिक लोगों को लाने के लिए और भी अधिक प्रयास कर सकते हैं। इसीलिए हम 1 जनवरी से क्वेस्ट 2 और उसके सहायक उपकरणों की कीमतें स्थायी रूप से कम कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button