राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, गिरा पारा


नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। मौसम ने एक बार फिर करवट ली और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को फरवरी के महीने में पड़ रही गर्मी से राहत मिली।

इस साल फरवरी में दिल्ली में मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा। दिल्ली में फरवरी का औसत अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से अधिक था।

भारतीय मौसम विभाग ने 28 फरवरी को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज हवाओं के साथ मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट किया था। 1 मार्च को भी दिल्ली, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ सहित कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा, हरियाणा के असंध, सफीदों, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, रेवाड़ी, पलवल और नूंह जैसे क्षेत्रों में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग ने इन इलाकों में 30-50 किमी/घंटे की तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और गरजने की संभावना भी जताई है।

वहीं, 28 फरवरी को दिल्ली में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया गया था, जो मौसमी औसत से 0.9 डिग्री ज्यादा था। 1 मार्च को भी दिन में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश की वजह से पारा भी गिरा है।

इस साल दिल्ली में फरवरी का औसत न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले छह वर्षों का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान था। इससे पहले 2017 में ऐसा तापमान देखा गया था।

फरवरी के अंत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और रात में गर्मी की वजह से 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो पिछले 74 वर्षों में सबसे गर्म रात थी। इसने 1951 के बाद से सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 27 फरवरी को ही दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था, जो इस महीने का सबसे गर्म दिन था।

इस बीच, पिछले साल के मुकाबले इस बार बारिश भी कम हुई। फरवरी में केवल चार दिन बारिश हुई, जबकि 2024 में बारिश 6 दिन रही थी। मौसम विभाग ने इस वर्ष मार्च के दौरान सामान्य से अधिक गर्मी की आशंका जताई है।

–आईएएनएस

पीएसएम/केआर


Show More
Back to top button