'मेलानिया' डॉक्यूमेंट्री रिलीज, ट्रंप बोले- यह व्हाइट हाउस के आज का इतिहास है

वॉशिंगटन, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘मेलानिया’ रिलीज हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ व्हाइट हाउस में फर्स्ट लेडी की वापसी को इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है।
डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर गुरुवार को वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में किया गया। ट्रंप ने इस डॉक्यूमेंट्री को प्रेसिडेंसी के अंदर की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बताया।
ट्रंप ने जनवरी 2025 में बतौर राष्ट्रपति शपथ ग्रहण किया था। डॉक्यूमेंट्री में ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह से पहले के 20 दिनों के दौरान मेलानिया के व्यवसायिक और निजी जीवन की झलकियों को दिखाया गया है।
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही पहली बार डॉक्यूमेंट्री देखी थी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैंने इसे दो रात पहले पहली बार देखा। मुझे यह बहुत पसंद आई। मुझे लगा कि यह सच में बहुत बढ़िया है।”
ट्रंप ने डॉक्यूमेंट्री को देखने में शानदार और भावुक कर देने वाला बताया। उन्होंने कहा, “यह सच में अच्छी है। ग्लैमरस। बहुत ग्लैमरस है। हमें कुछ ग्लैमर की जरूरत है। देश में हमें इसकी जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री व्हाइट हाउस में जिंदगी के उन पहलुओं को दिखाती है, जो आम लोगों को बहुत कम दिखते हैं। मुझे लगता है कि यह एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट्री है। यह व्हाइट हाउस में हमारी जिंदगी दिखाती है। यह असल में एक बड़ी बात है।
प्रोजेक्ट में उनके शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, ट्रंप ने कहा कि उनका कोई क्रिएटिव रोल नहीं था। उन्होंने कहा, “यह मेरी पत्नी के साथ किया गया था। मेलानिया ने इस कोशिश का नेतृत्व किया और फिल्म को अपनी बच्ची बताया। उन्होंने सच में इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोड्यूस किया और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। यह बहुत जरूरी काम है।”
मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “आज रात फर्स्ट लेडी के बारे में है। मेलानिया एक बहुत गंभीर इंसान, बहुत शानदार और बहुत असरदार हैं। वह ऐसी इंसान हैं जिन पर मैं भरोसा करता हूं।”
एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि देखने वालों को डॉक्यूमेंट्री के जरिए मेलानिया ट्रंप के बारे में और अच्छी समझ मिलेगी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लोग जानते हैं कि वह स्मार्ट हैं, लेकिन शायद, उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो सिर्फ स्मार्ट शब्द से कहीं ऊपर हो। फिल्म उनके प्रभाव को दिखाती है।”
वहीं, फर्स्ट लेडी मेलानिया ने कहा, “वे बहुत सारी भावना, फैशन, दुख, उदासी, सेलिब्रेशन, प्यार देखेंगे।” उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री में फर्स्ट लेडी की भूमिका में उनके वापस आने के दिनों को दिखाया गया है, जिसमें शपथग्रहण समारोह से जुड़ी तैयारियां और व्हाइट हाउस में जाने के सफर को दिखाया गया है।
उन्होंने कहा कि इसमें शपथग्रहण की प्लानिंग, बिजनेस और फिलैंथ्रॉपी को मैनेज करने, परिवार की देखभाल करने और ईस्ट विंग को बनाने पर उनके काम को दिखाया गया है। इसमें सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मीटिंग और ऐसे स्टाफ को हायर करने की प्रक्रिया को भी दिखाया गया है जो अमेरिकी लोगों के लिए काम करते हैं।
–आईएएनएस
केके/एबीएम