मेहताब के हैडर से मुंबई सिटी एफसी को मिली हैदराबाद एफसी पर जीत

मेहताब के हैडर से मुंबई सिटी एफसी को मिली हैदराबाद एफसी पर जीत

मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान मुंबई फुटबॉल एरिना में खेले गए इंडियन सुपर लीग 2024-25 मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया। मुंबई सिटी एफसी की जीत में एकमात्र गोल सेंटर-बैक मेहताब सिंह ने 29वें मिनट में किया। मुंबई सिटी के मिडफील्डर थायर क्रौमा को मिडफील्ड में दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज, इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पहली क्लीन शीट के साथ आइलैंडर्स की जीत से चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। मुंबई सिटी एफसी नौ मुकाबलों में तीन जीत, चार ड्रा और दो हार के साथ 13 अंक लेकर तालिका में 10वें से छठे स्थान पर आ गई है। वहीं, अपनी टीम की हार से हैदराबाद एफसी के मुख्य कोच थांगबोई सिंग्टो जरूर निराश होंगे। हैदराबाद एफसी नौ मैचों में दो जीत, एक ड्रा और छह हार से सात अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है।

मैच का एकमात्र गोल 29वें मिनट में आया, जब सेंटर-बैक मेहताब सिंह ने मुंबई सिटी एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। लगातार मिली चौथी कॉर्नर किक पर कप्तान लल्लियांजुआला छांगटे ने बाएं फ्लैंक से क्रॉस डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर सेंटर किया, जहां खिलाड़ियों की भीड़ में मौजूद मेहताब ने सटीक हैडर लगाया और गेंद गोलकीपर लालबियाखलुआ जोंगटे के दाहिने हाथ से लगकर गोल जाल में जा उलझी।

इसके साथ ही छांगटे मुंबई सिटी के लिए सबसे ज्यादा 36 योगदान (21 गोल व 15 सहायता) करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने साथी विंगर बिपिन सिंह (35 योगदान – 24 गोल और 11 सहायता) को पीछे छोड़ दिया है।पहले हाफ में मुंबई सिटी एफसी का दबदबा रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने सेंटर-बैक मेहताब सिंह के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मुंबई सिटी एफसी का 66 फीसदी रहा। आइलैंडर्स ने 13 प्रयास किए, जिनमें से तीन शॉट्स को टारगेट पर रखा और एक पर गोल दागा। वहीं, गेंद पर 34 फीसदी कब्जा रखने वाली हैदराबाद एफसी की ओर से तीन प्रयास किए गए, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर रहा लेकिन गोल नहीं आया।

यह आईएसएल में दोनों के बीच 11वां मुकाबला था और आज आइलैंडर्स ने चौथी बार जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद एफसी ने दो मैच जीते हैं। पांच मुकाबले ड्रा रहे हैं।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine