भारत दौरे पर नीदरलैंड के विदेश मंत्री, एस जयशंकर से की मुलाकात


नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने अपने डच समकक्ष कैस्पर वेल्डकैंप के साथ द्विपक्षीय चर्चा की। भारत और यूरोपीय राष्ट्र के बीच कई क्षेत्रों में पहले से ही मजबूत साझेदारी को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया।

सोमवार को अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे कैस्पर वेल्डकैंप ने विदेश मंत्री जयशंकर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 31 मार्च 2025 को विदेश मंत्री वेल्डकैंप के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। उन्होंने राजनीतिक आदान-प्रदान, व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, नवाचार, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।”

बैठक के बाद, विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज शाम नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप से मिलकर प्रसन्नता हुई। व्यापार, निवेश, नवाचार, जल, कृषि, स्वास्थ्य, सुरक्षा और लोगों के बीच संबंधों सहित हमारे बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई।”

उन्होंने कहा, “सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन, शिक्षा और प्रतिभा प्रवाह में नई संभावनाओं को खोजा गया। वैश्विक रणनीति और बहुध्रुवीयता के महत्व के बारे में भी बात की गई।”

वेल्डकैंप ने एक्स पर अपने पोस्ट में इसी तरह की भावनाओं को दोहराया, “नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात सुखद रही, गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद। हमारी बातचीत सार्थक रही, जिसमें हमारी साझेदारी को बढ़ाने के अवसरों, बदलते भू-राजनीतिक माहौल और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था में साझा आधार खोजने पर चर्चा हुई।” उन्होंने कहा, “हमने अपने साझा लक्ष्यों और वैश्विक शासन के बारे में बात की और इस बात पर भी चर्चा की कि किस तरह नीदरलैंड और भारत जल, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं।”

भारत और नीदरलैंड ने लंबे समय से एक विश्वसनीय साझेदारी साझा की है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग शामिल है। दोनों देशों के बीच जल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी है, जो उनके द्विपक्षीय संबंधों का एक प्रमुख स्तंभ रहा है।

मंत्रालय ने कहा, “विदेश मंत्री वेल्डकैंप की यात्रा हमारे लगातार मजबूत होते और विस्तारित होते द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करेगी।”

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button