मेरठ: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारकर तालाब में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार


मरेठ, 7 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पत्नी ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर बेहोशी की हालत में उसे नहर में फेंक दिया, जिससे लोगों को मौत का सही कारण न पता चल सके और उसकी मौत पानी में डूबने से लगे।

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान अनिल के रूप में हुई। कुछ दिन पहले उसकी नहर में डूबने से मौत की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि रची गई साजिश थी।

जांच के दौरान पुलिस का मृतक की पत्नी काजल पर शक गहराया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो काजल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हो चुके थे और तीन बच्चे भी हैं, लेकिन दो साल पहले उसका संपर्क पुराने प्रेमी आकाश से दोबारा हुआ।

दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। योजना के तहत काजल ने अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाया और प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल की मदद से उसे नहर में फेंक दिया। नहर में फेंकने से पहले पत्नी ने अपने दुपट्टे से पति का गला भी घोटा था। इसके बाद दोनों ने मामले को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।

एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला काजल और उसके प्रेमी आकाश और दोस्त बादल को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस पूरे मामले के खुलासे के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।

–आईएएनएस

एसएके/एबीएम


Show More
Back to top button