थाईवान के नागरिकों की सुरक्षा के लिए उपाय आवश्यक हैं : चीनी प्रवक्ता


बीजिंग, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के थाईवान कार्यालय की प्रवक्ता ज्वू फेंगलियान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चीनी जन मुक्ति सेना यानी पीएलए ने थाईवान द्वीप के आसपास संयुक्त अभ्यास किया और थाईवान जलडमरूमध्य के मध्य और दक्षिणी भागों में प्रासंगिक जल में “स्ट्रेट थंडर-2025ए” अभ्यास का आयोजन किया।

यह राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए एक आवश्यक उपाय है और देश को विभाजित करने का प्रयास करने वालों को दंडित करना न्यायोचित कार्य है। यह थाईवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता तथा थाईवान के नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए एक दृढ़ सुरक्षा उपाय है।

प्रवक्ता ज्वू फेंगलियान ने कहा कि दुनिया में केवल एक चीन है और थाईवान चीन का एक हिस्सा है। यह थाईवान जलडमरूमध्य की वास्तविक यथास्थिति है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के अधिकारी “थाईवान स्वतंत्रता” के भ्रम को बढ़ावा दे रहे हैं, लगातार “स्वतंत्रता” के लिए उकसावे की कोशिश कर रहे हैं और इस यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहे हैं कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों किनारे एक चीन के हैं। इससे थाईवान जलडमरूमध्य की शांति और स्थिरता को गंभीर नुकसान पहुंचा है तथा थाईवान के नागरिकों के हितों और कल्याण को गंभीर क्षति पहुंची है। यदि इसे विकसित होने दिया गया तो यह हमारे थाईवान के देशवासियों को युद्ध की खतरनाक स्थिति में धकेल देगा। हमें दृढ़तापूर्वक इसका दमन करना होगा और इसे दंडित करना होगा।

प्रवक्ता ज्वू फेंगलियान ने यह भी कहा कि थाईवान का मुद्दा पूरी तरह से चीन का आंतरिक मामला है और वह किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करता है। अमेरिका को एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों के प्रावधानों का पालन करना चाहिए, “थाईवान स्वतंत्रता” का विरोध करना चाहिए और चीन के पुनः एकीकरण का समर्थन करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button