दिल्ली : करावल नगर के श्रीराम कॉलोनी में जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग, मेयर महेश खींची ने किया निरीक्षण

नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी में जनता जलजमाव की समस्या का सामना कर रही है। मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता महेश खींची मौके स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने जिम्मेदारों को समाधान निकालने के लिए कहा।
मौके पर पहुंचे दिल्ली नगर निगम के मेयर के साथ एमसीडी के डीसी और निगम के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहें। इस इलाके में स्थानीय लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के अंदर पीडब्ल्यूडी का नाला भी है, जिसे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल इसमें कूड़े भरे हुए हैं, जिसे साफ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इलाके की टूटी सड़कों को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा गया है।
मामले का निरीक्षण करने पहुंचे मेयर महेश खींची ने बताया, “आज हम श्रीराम कॉलोनी में आए हैं, यहां के पार्षद और सभी डीसी मौजूद हैं, क्षेत्र की जनता भी हमारे साथ है। यहां पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही, लोगों का घरों से निकलना, सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है।”
उन्होंने बताया, “इलाके में दिल्ली सरकार का स्कूल है, जिसमें पीडब्ल्यूडी के माध्यम से एक नाला बनाया गया था। हमने देखा कि 15 फीट पूरा नाला कचरे से भरा हुआ है। जब तक इसकी सफाई नहीं होगी, तब तक पानी की सही निकासी नहीं हो पाएगी। हमने इस पर आदेश दिया है कि नाले की सफाई के लिए पीडब्ल्यूडी से तीन दिन के अंदर एनओसी लीजिए और इस सप्ताह के अंदर पूरे नाले की सफाई की जाएगी। इससे क्षेत्र के निवासियों को राहत मिलेगी।”
महेश खींची ने बताया, “क्षेत्र में कूड़े की समस्या भी है, जिसके निस्तारण के कि लिए निर्देशित किया गया है। इलाके की समस्या दूर करने में करीब 24 करोड़ खर्च आएगा, जिसमें से 20 करोड़ का फंड पास हो चुका है और बाकी के 4 करोड़ का भी जल्द इंतजाम हो जाएगा।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी