मायावती बोलीं- समाजवादी पार्टी दलित विरोधी पार्टी…

मायावती बोलीं- समाजवादी पार्टी दलित विरोधी पार्टी…

समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच तकरार देखने को मिल रही है. ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने धमाकेदार बयान पोस्ट किया. मायावती ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया है.

मायावती ने लिखा कि समाजवादी पार्टी दलित विरोधी और जातिवादी पार्टी है,गेस्ट हाउस कांड लोग भूले नहीं हैं.BSP ऑफिस के ऊपर से पुल बनवा देना लोग भूले नहीं हैं.मायावती ने अपने ऊपर हमले का अंदेशा जताया है.

मायावती ने स्टेट मुख्यालय की जगह बदलने की मांग की.स्टेट मुख्यालय की जगह बदलने की सरकार से मांग की. बीएसपी सुप्रीमो मायावती अब स्टेट मुख्यालय नहीं आतीं.बीएसपी सुप्रीमो मायावती घर से पार्टी का काम देखती हैं.गठबंधन की हर संभावना को मायावती ने सिरे से नकारा. मायावती का पिछले दिनों के मुकाबले ये सबसे तीखा हमला है.सपा अति पिछड़ों और दलित विरोधी पार्टी है.सपा पुराने दलित विरोधी एजेंडे पर वापस आ गई.

E-Magazine