मध्य प्रदेश में मावठा ने बढ़ाई सर्दी


भोपाल, 28 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों में गिरे मावठा ने सर्दी बढ़ा दी है। हवाओं में ठंडक है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

राज्य के मौसम के मिजाज में बीते तीन दिनों में बड़ा बदलाव आया है और बदली छाने के साथ बारिश भी हुई है।

इसके चलते जहां ठंड बढ़ी है, वहीं विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ा है।

बात तापमान की करें तो न्यूनतम तापमान छिंदवाड़ा, नौगांव और रीवा में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं छिंदवाड़ा का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में छिंदवाड़ा सबसे ठंडा जिला रहा।

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार राज्य के बीचों बीच चक्रवती घेरा है और पूर्वी तथा पश्चिमी हवाओं का ठहराव भी है। इसी के चलते राज्य में हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया है जो आगामी दिनों में भी बना रहेगा।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी


Show More
Back to top button