मातृ स्वर टी20: अयोध्या वारियर्स ने जीता पहला मैच


नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अयोध्या वारियर्स ने बुराड़ी के एनबीए क्रिकेट ग्राउंड पर दिल्ली मीडिया इलेवन को 42 रनों से हराकर दूसरे मातृ स्वर टी20 टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज गौरव बिधूड़ी और श्री मरघट वाले हनुमान मंदिर के महंत वरुण शर्मा ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए।

मैच के बाद गौरव ने टीमों को बधाई दी और कहा, “पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की और लोगों से आगे आकर फिट रहने को कहा। सभी को ऐसे खेल आयोजनों में भाग लेना चाहिए। मातृ स्वर टी20 टूर्नामेंट हमारे पीएम के सुझावों का पालन कर रहा है। हर उम्र के सभी लोगों को खेलना चाहिए और फिट रहना चाहिए।”

इससे पहले, दिल्ली मीडिया इलेवन के कप्तान चेतन शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अयोध्या वारियर्स ने 20 ओवर में 180/7 का स्कोर बनाया। अयोध्या के कप्तान संदीप त्यागी ने 13 गेंदों पर शानदार 30 रन बनाए।

दिल्ली मीडिया 20 ओवर में 138/7 का स्कोर बनाने में सफल रही। मीडिया टीम के लिए अनूप देव ने 51 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ देने में नाकाम रहे। अमित चौधरी ने भी 41 रन बनाए।

इस अवसर के स्टार 57 वर्षीय क्रिकेटर जीएस हैरी रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उपस्थित खिलाड़ियों को क्रिकेट के कुछ टिप्स भी दिए। इस अवसर पर भारतीय बधिर क्रिकेट टीम (डीसीसीआई) के कोच देव दत्त भी मौजूद थे।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button