बंगलूरू में बस डिपो में लगी भीषण आग, जानिये पूरी जानकारी ?

बंगलूरू:  डिपो में खड़ी एक बस ने अचानक आग पकड़ ली। एक-एक कर कुछ और बसें भी आग के हवाले हो गईं। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौकें पर आग पर काबू पाने पहुंचीं।

कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित वीरभद्रनगर में एक बस डिपो में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, डिपो में खड़ी एक बस ने अचानक आग पकड़ ली। एक-एक कर कुछ और बसें भी आग के हवाले हो गईं। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौकें पर आग पर काबू पाने पहुंचीं।

Show More
Back to top button