मेरठ: फोम के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, ट्रैफिक डायवर्ट

मेरठ: फोम के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, ट्रैफिक डायवर्ट

मेरठ में दिल्ली रोड पर महावीर के पास बजाज फोम हाउस के गोदाम में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची  फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के अनुमान की सूचना है।

बताया गया कि आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मचारी बेहोश भी हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

बजाज फार्महाउस के मालिक विजय गेरा ने बताया कि पिछले सोमवार को उनके भाई अश्वनी गेहरा की मौत हो गई थी, जिसके चलते चार दिन से दुकान बंद थी। गुरुवार सुबह अचानक फॉर्म के गोदाम में आग लग गई। 

उधर, संतोष कुमार राय का कहना है कि आग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बता दें कि दिल्ली रोड मेरठ के सबसे व्यस्ततम रोड है। जहां दिन भर ट्रैफिक चलता है। वहीं इस रोड पर स्थित फोम हाउसे में आग लगने की सूचना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। व्यापारियों ने दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ देर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया।

E-Magazine