हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग


हरदा, 6 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में कई विस्फोटों के साथ भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में कई लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं।

इस घटना में दर्जनों मकानों मे दरारें आ गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई। यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है।

आसमान पर आग और धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं।

आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस इलाके में फैक्ट्री चल रही थी उसके आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी


Show More
Back to top button