जमशेदपुर: ‘मन की बात’ से सीधे जुड़े शहीद परिवार, बोले 'पीएम मोदी के विचार प्रेरक'
जमशेदपुर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में झारखंड को विशेष स्थान मिला। सीधे प्रसारण का हिस्सा शहीदों के कुछ परिवार भी बने।
रविवार को जमशेदपुर के साकची काशीडीह में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने-सुनने के लिए शहीद परिवार, पूर्व सैनिक, युवा और समाजसेवी एकत्र हुए।
इस अवसर पर शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों के साथ आत्मीय संवाद का विशेष आयोजन भी किया गया, जिसने देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।
पूर्वी भारत के चार राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में से जमशेदपुर को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से सीधे जुड़ने का अवसर मिला। देशभर के 13 अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के साथ झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का गौरव जमशेदपुर को प्राप्त हुआ।
आयोजन में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रेरक विचारों को सामूहिक रूप से सुना और देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नमन सेवा समिति की ओर से शहीद परिवारों के लिए विशेष आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि जमशेदपुर झारखंड का एकमात्र शहर है, जिसे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से सीधे जुड़ने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार हर भारतीय को नई ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं। यह आयोजन न केवल शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर था, बल्कि देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का भी एक मंच बना।”
वहीं, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक जताया और कहा कि देश इस दुखद घटना में पीड़ितों के साथ है।
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। साथ ही, पीएम ने भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों पर गर्व जताया और दिवंगत वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन के योगदान को याद किया। उन्होंने आर्यभट्ट सैटेलाइट की लॉन्चिंग के 50 साल पूरे होने पर बधाई दी और चंद्रयान-3, गगनयान जैसे मिशनों का उल्लेख करते हुए भारत को वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति बताया। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख का भी जिक्र किया।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर