बीएसई का बाजार मूल्यांकन 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

बीएसई का बाजार मूल्यांकन 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की मार्केट कैप 21 मई को 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है। शेयर बाजार इतिहास में यह पहला मौका है, जब बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन इस आंकड़े को पार कर गया है।

बीते करीब पांच महीने में बीएसई के बाजार मूल्यांकन में करीब 633 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। इस साल की शुरुआत में यह 4.14 ट्रिलियन डॉलर था।

भारतीय बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी बनी हुई है। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से करीब 1.5 प्रतिशत के करीब नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर हैं।

2024 की शुरुआत से सेंसेक्स ने तो केवल 2.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, लेकिन, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 16 और 11 प्रतिशत का रिटर्न दे चुके हैं। बीएसई ने 4 ट्रिलियन से लेकर 5 ट्रिलियन का सफर केवल छह महीने में तय किया है।

बीएसई ने नवंबर 2023 में पहली बार 4 ट्रिलियन के आंकड़े को छुआ था। पूरी दुनिया में 5 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारतीय स्टॉक मार्केट बाजार पूंजीकरण में पांचवें नंबर पर है।

55 ट्रिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ अमेरिका पहले, 9.4 ट्रिलियन के आंकड़े के साथ चीन दूसरे, 6.4 ट्रिलियन के बाजार पूंजीकरण के साथ जापान तीसरे और 5.4 ट्रिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ हांगकांग का शेयर बाजार दुनिया में चौथे नंबर पर है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

E-Magazine