तिमाही नतीजों के दम पर उछला बाजार, सेंसेक्स 253 अंक चढ़ा

तिमाही नतीजों के दम पर उछला बाजार, सेंसेक्स 253 अंक चढ़ा

मुंबई, 17 (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। बाजार के करीब सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स 253 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,917 अंक और निफ्टी 62 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,466 अंक पर बंद हुआ।

बेंचमार्क की अपेक्षा स्मॉल और मिडकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 451 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,604 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 274 अंक 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,870 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में 30 में से 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्लू सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। वहीं, टीसीएल, एचसीएल टेक, विप्रो, एचयूएल और नेस्ले टॉप लूजर्स थे।

एशिया के ज्यादातर बाजार शुक्रवार को बढ़कर बंद हुए। टोक्यो और सोल के बाजार ही लाल निशान में थे। कच्चे तेल में सपाट कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

जानकारों का कहना है कि अच्छे तिमाही नतीजों के कारण भारतीय बाजार का शानदार प्रदर्शन जारी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निचले स्तरों जबरदस्त खरीदारी देखी गई है।

–आईएएनएस

एबीएस/एसकेपी

E-Magazine