ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर की चीन यात्रा में अनेक सकारात्मक उपलब्धियां


बीजिंग, 30 जनवरी (आईएएनएस)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर की चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण और सकारात्मक उपलब्धियां हासिल की हैं। दोनों पक्षों ने चीन और ब्रिटेन के बीच दीर्घकालिक तथा स्थिर सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी के विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। दोनों देशों ने चीन-ब्रिटेन उच्च स्तरीय जलवायु और प्रकृति साझेदारी की स्थापना पर सहमति जताई तथा आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया।

दोनों पक्षों ने चीन-ब्रिटेन उच्च स्तरीय सुरक्षा वार्तालाप को पुनः आरंभ करने पर सहमति व्यक्त की। इसके साथ ही, इस वर्ष के भीतर नए दौर की रणनीतिक वार्ता, आर्थिक एवं वित्तीय वार्तालाप, और आर्थिक व व्यापारिक संयुक्त समिति की बैठक जैसे अनेक महत्वपूर्ण संवाद आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

इसके अलावा, दोनों देशों ने चीन-ब्रिटेन कार्य समूह की स्थापना और उसकी पहली बैठक के सफल आयोजन का स्वागत किया। साथ ही, दोनों पक्षों ने चाइना बैंक की लंदन शाखा के ब्रिटेन में दूसरे रनमिनपी क्लियरिंग बैंक के रूप में नामित होने का स्वागत किया।

चीन ने ब्रिटिश नागरिकों के लिए एकतरफा मुक्त वीजा नीति लागू करने पर सक्रिय रूप से विचार करने की बात कही, जबकि चीन ने ब्रिटिश व्हिस्की पर आयात कर को 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की घोषणा की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button