दिल्ली के जैतपुर में बारिश के बीच एक बिल्डिंग की दीवार गिरी, कई लोग घायल हुए


नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में शनिवार को बारिश के बीच दक्षिण-पूर्वी के जैतपुर इलाके में एक इमारत की दीवार ढह गई। इस हादसे में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हुई बारिश के कारण जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आईं। कई इलाकों में लंबे ट्रैफिक जाम की खबरें आने से शहर थम सा गया। बारिश की वजह से जगह-जगह पर सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है। पालम मोड इलाके में एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर जलभराव के कारण लोगों को भारी समस्या हुई। एक से डेढ़ फीट तक पानी सड़क पर भरा रहा, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली के आईटीआई इलाके से भी तस्वीरें सामने आई, जहां सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, सुबह का वक्त होने पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, जिससे स्थिति सामान्य नजर आई। इसी तरह बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला। राहगीर कई फीट पानी से गुजरने को मजबूर होते दिए। मादीपुर इलाके के विशाल एन्क्लेव रोड पर भी पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आसमान में बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) भी चल सकती हैं।”

इस बीच, मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी से गाड़ी चलाने, सड़कों पर पैदल सावधानी से चलने और बिजली कड़कने के दौरान पेड़ों के नीचे छिपने से बचने की सलाह दी है।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button