सूखे की चपेट में तेजी से आ रहे धरती के कई हिस्से, स्पेस से ली गई इन फोटो ने बढ़ाई चिंता!

सूखे की चपेट में तेजी से आ रहे धरती के कई हिस्से, स्पेस से ली गई इन फोटो ने बढ़ाई चिंता!

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी के कुछ हिस्से को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने तस्वीरों के जरिए पृथ्वी को उन हिस्सों को उजागर किया है जो सूख गए हैं। आईएसएस ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की है उन्होंने ना केवल पृथ्वी से परे की दुनिया के बल्कि हमारे नीले ग्रह के भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं।

आईएसएस (International space station) ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे ग्रह के ऐसे क्षेत्र हैं जो सूखते जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, ऐसा अक्सर मानवीय गतिविधियों और जलवायु परिवर्तन के कारण होता है। इससे भूमि की उत्पादकता कम हो जाती है और अकाल पड़ सकता है।’

जमीन को गहराई से समझाएगी फोटोज

तस्वीरों के बारे में आगे बात करते हुए, अंतरिक्ष एजेंसी ने लिखा कि वे आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्रियों की तरफ से कैप्चर किए गए दुनिया भर के रेगिस्तान दिखाते हैं। ये फोटोज ईएसए और इसी तरह की एजेंसियों को जमीन के बारे में गहराई से समझने में मदद करती है।

जब से ये पोस्ट शेयर की गई है तब से इस पोस्ट को 12,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने पोस्ट को लेकर चिंता भी जाहिर की है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, ‘हमें अपने ग्रह पृथ्वी को बचाने की जरूरत है, और दूसरे ने कहा, ‘जब मैं इसे पढ़ता हूं तो मेरा दिल भारी हो जाता है।’ तीसरे ने कहा, ‘यह वाकई दुखद है।’ जबकि चौथे ने लिखा, ‘हमारा घर, हमारी पृथ्वी। हमें इसे बचाने की जरूरत है।

स्किन इन्फेक्शन का भी बढ़ सकता खतरा

डेस्टरटिफिकेशन और लैंड डिग्रेडेशन गंभीर चुनौतियां हैं जो गरीबी, भुखमरी और चालक बेरोजगारी को जन्म दे सकती हैं। इससे जलवायु परिवर्तन से संबंधित स्किन इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है।

E-Magazine