शी के नववर्ष संबोधन में नवाचार और विकास के लिए कई संदेश


बीजिंग, 6 जनवरी (आईएएनएस)। इसे संयोग ही कह सकते हैं कि इस बार यानी साल 2026 के चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नववर्ष संबोधन जिस समय हुआ, उस समय वैश्विक स्थितियां चीन के लिए तेजी से अनुकूल होती जा रही हैं।

चीन के सर्वोच्च नेता के इस बार के नव वर्ष संबोधन में वाशिंगटन को स्पष्ट संदेश है। संदेश यह है कि अमेरिका की ओर से चीन को लेकर जारी चिप प्रतिबंध से चीन की तकनीकी क्रांति पर असर नहीं पड़ रहा है। चिप पाबंदी के बावजूद चीन की एआई तकनीक की महत्वाकांक्षा पर कोई असर ही नहीं पड़ा है।

बुधवार यानी एक जनवरी को विशेष टेलीविजन प्रसारण में अपनी एक सौ चालीस करोड़ जनसंख्या को बीजिंग से संबोधित करते हुए शी ने सिर्फ अपने लोगों को ही संदेश नहीं दिया, बल्कि दुनिया तक चीन की राय और सोच को पहुंचाने की कोशिश की। शी के भाषण से एक तरह से चीन के स्वदेशी एआई मॉडल और चिप निर्माण में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का जश्न भी दिखता है।

शी चिनफिंग ने इस पाबंदी को एक तरह से चीन के लिए अवसर के रूप में लिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे चीन ने व्यापार क्षेत्र की बाधाओं को ही अपने लिए तकनीकी स्वतंत्रता के अवसर में बदल दिया है।

शी का यह कहना कि चीन के कई बड़े एआई मॉडलों का शीर्ष स्थान की दौड़ में शामिल होना एक तरह से चीन की प्रगति को ही दिखाता है। शी ने यह भी कहा कि चीन ने चिप्स के अनुसंधान और विकास में महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन नवाचारों ने चीन को ‘सबसे तेजी से बढ़ती नवाचार क्षमताओं वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक’ बना दिया है।

शी चिनफिंग की टिप्पणी की टाइमिंग बेहद महत्वपूर्ण है। बाइडन और ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए व्यापारिक प्रतिबंधों के वर्षों बाद का संदेश है। इस संदेश का उद्देश्य एनवीडिया जैसी कंपनियों से चीन की उन्नत एआई चिप्स तक पहुंच को सीमित करना था। चीनी तकनीकी विकास को पंगु बनाने के बजाय, इन प्रतिबंधों ने घरेलू नवाचार को गति दी है। जनवरी में, चीन के डीपसीक एआई स्टार्टअप ने सिलिकॉन वैली में अपने आर वन मॉडल की घोषणा करके हलचल मचा दी, जो ओपनएआई के उत्पादों का प्रतिद्वंद्वी है। इस खबर के बाद एनवीडिया के शेयरों में भी 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई।

दूसरी तरफ निर्यात पाबंदियों के बावजूद, चीन के घरेलू चिप निर्माता फल-फूल रहे हैं। मेटाएक्स इंटीग्रेटेड सर्किट्स के चेन वेइलियांग जैसे संस्थापक अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button