मनसा देवी भगदड़ : यूपी के चार और बिहार-उत्तराखंड के एक-एक श्रद्धालुओं की गई जान, घायलों ने सुनाई आपबीती


हरिद्वार, 27 जुलाई (आईएएनएस)। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हुई भगदड़ की घटना में 6 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इस हादसे में घायल हुए और मारे गए लोगों के बारे में जानकारी साझा की है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, हादसे में मारे गए छह लोगों में से चार उत्तर प्रदेश, एक बिहार, और एक उत्तराखंड का निवासी था।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली के निवासी आरुष (12 वर्षीय), रामपुर निवासी विक्की (18 वर्षीय), बाराबंकी निवासी वकील और बदायूं निवासी शांति की मौत हुई है। इसके अलावा, बिहार के अररिया निवासी शकल देव (18 वर्षीय) और उत्तराखंड के काशीपुर निवासी विपिन सैनी (18 वर्षीय) भी मृतकों में शामिल हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें इंद्र (पानीपत, हरियाणा), दुर्गा देवी (दिल्ली), शीतल (रामपुर, उत्तर प्रदेश), भूपेंद्र (बदायूं, उत्तर प्रदेश) अर्जुन (मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश), कृति (मोतीहारी, बिहार), राज कुमार (मोतीहारी, बिहार), अजय (बडियारपुर, बिहार), रोहित शर्मा (मैनपुरी, उत्तर प्रदेश), विकास (बरेली कैंट, उत्तर प्रदेश), काजल (मुरादाबाद), अराधना कुमारी (भागलपुर, बिहार) विनोद शाह (भागलपुर, बिहार), निर्मला (बरेली), विशाल (रामपुर), अनुज (मुरादाबाद), एकांक्षी (धामपुर, उत्तर प्रदेश), संदीप (मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश), रोशन लाल, दीक्षा (रामपुर), अजय कुमार (मुंगेर, बिहार), मनोज शरण (बरेली, उत्तर प्रदेश) शामिल है। इसके अलावा, 23 घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है तथा अन्य घायलों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

इस हादसे में घायल हुए लोगों ने आपबीती बताई। एक घायल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “मैं भगदड़ के दौरान नीचे गिर गया। कुछ लोगों ने बताया कि लड़ाई हो रही थी और इस हादसे के दौरान मंदिर में बहुत भीड़ थी, जिस वजह से मुझे भी चोट आई है।”

एक अन्य घायल ने बताया, “वहां बहुत भीड़ थी। किसी ने चिल्लाकर कहा कि शॉर्ट सर्किट हो गया है। इसके बाद कुछ लोगों ने कहा कि मंदिर में दर्शन संभव नहीं होगा, और इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना के समय बहुत भीड़ थी। अगर दीवार न होती तो बहुत सारे लोग सीधा खाई में गिरते।”

एम्स ऋषिकेश के पीआरओ संदीप कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दुखद हादसा हुआ है। इसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई है और 15 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर मधुर उनियाल की देखरेख में घायलों का उपचार किया जा रहा है। 15 घायलों में से एक घायल को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ज्यादातर घायलों को चेस्ट इंजरी है और कुछ घायलों को मल्टीपल फ्रैक्चर हुआ है। सभी घायलों का इलाज जारी है।

–आईएएनएस

एफएम/


Show More
Back to top button