'देश को अशिक्षित रखना चाहते हैं', कांग्रेस पर मनोज तिवारी का हमला


नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को कांग्रेस और उनके समर्थक दलों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि ये दल नहीं चाहते कि देश शिक्षित हो और समाज में समझदारी की बात हो।

मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि देश में अशिक्षा फैले, ताकि देश का युवा अराजक बने और समाज में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ें।

मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि सभी लोग शिक्षित हों और आत्मनिर्भर बनें। हम चाहते हैं कि हमारी शिक्षा ऐसी हो, जो समाज को प्रेरित करे, और लोग खुद ही हमारे पास आएं। नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए तिवारी ने कहा कि यह नीति रोजगारपरक है और युवाओं को नौकरी देने की दिशा में काम करेगी, न कि केवल नौकरी के लिए आवेदन करने वाले बनाएगी।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि वे हमारी शिक्षा पद्धति में राष्ट्रवाद और भारतीय संस्कृति की भावना को लेकर आलोचना करते हैं। जब हम संस्कृति, दर्शन और सभ्यता की बात करते हैं, तो उन्हें लगता है कि यह आरएसएस का एजेंडा है। लेकिन असल में जो लोग यह समझ जाते हैं, वे शिक्षित होते हुए भी राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत होते हैं। भाजपा की सरकार नई शिक्षा नीति को इसलिए आगे बढ़ाना चाहती है, ताकि युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले, जिससे वे न केवल नौकरी के लिए आवेदन करें, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें।

इसके अलावा, मनोज तिवारी ने कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के नेताओं पर वक्फ बिल के मुद्दे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बुधवार को 12 घंटे की बहस के बाद लोकसभा में वक्फ विधेयक पास हो गया। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को अंदर ही अंदर पता है कि यह बिल देश के लिए अच्छा होगा, लेकिन वे तुष्टिकरण की राजनीति में उलझे हुए हैं। ये दल अपने कर्मों के कारण किसी भी धर्म का वोट नहीं ले सकते, क्योंकि लोग अब इन पार्टियों को समझ चुके हैं और उनके असल इरादे जान गए हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button