वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा : मनोज तिवारी


अहमदाबाद, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने वक्फ विधेयक को लेकर दावा किया कि इससे आम मुसलमानों को काफी लाभ होगा।

मनोज तिवारी ने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह आम मुसलमानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। खासकर उन गरीब मुसलमानों के लिए जिन तक वक्फ की संपत्तियों से मिलने वाली आमदनी नहीं पहुंच रही थी। यह संशोधन उन लोगों को परेशान कर रहा है, जो वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमाए हुए थे। अब वक्फ से मिलने वाले फायदे सीधे गरीब मुसलमानों तक पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक पर जो विरोध हो रहा है, वह उन कब्जाधारी लोगों का है जो वक्फ संपत्ति पर अवैध तरीके से कब्जा कर लाभ उठा रहे थे। यह संशोधन उस पर अंकुश लगाने का एक प्रयास है। इस विधेयक के माध्यम से अब वक्फ की संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग होगा और उनका लाभ गरीब मुसलमानों तक पहुंचेगा। इस संशोधन के खिलाफ विरोध करने वालों को यह समझना चाहिए कि यह कदम मुस्लिम समाज के हित में है। यह संशोधन वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग करने वालों को रोकने के लिए है।”

उन्होंने बताया कि वक्फ से होने वाली आमदनी का बड़ा हिस्सा अब गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए खर्च होगा, जो पहले उन लोगों के पास चला जाता था, जो वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर बैठे थे।

कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को समझना चाहिए कि यह संशोधन संविधान के खिलाफ नहीं है। यह कदम वक्फ की संपत्तियों के सही उपयोग के लिए उठाया गया है। इस बिल को लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पारित किया जा चुका है। कुछ लोग इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, लेकिन यह वक्फ की संपत्तियों के लाभ को सही तरीके से गरीब मुसलमानों तक पहुंचाने का एक कदम है।”

मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार का यह कदम देश के संविधान के अनुरूप है। इसे हर मुस्लिम समाज के व्यक्ति को समझने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि वह इस संशोधन के वास्तविक उद्देश्य को समझें और इसे सही दृष्टिकोण से देखें, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button