ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में नहीं आएगी शांति : मनोज तिग्गा
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया है कि जब तक बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार रहेगी, बंगाल में शांति नहीं आएगी।
मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान, भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में शांति नहीं आएगी। ममता बनर्जी सत्ता में बने रहने के लिए किसी हद तक जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है। हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है, संविधान का सम्मान नहीं होता। खासकर मुर्शिदाबाद में आगजनी समेत हिंसा वक्फ के नाम पर की जा रही है। वक्फ के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक जो पारित किया गया है, उसका उद्देश्य हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना नहीं है, यह एक कानूनी और प्रशासनिक विधेयक है। जिसका सभी स्वागत कर रहे हैं। लेकिन, बंगाल में हिंसा हो रही है। हिन्दुओं को वहां से भगाया जा रहा है और ममता बनर्जी ऐसा माहौल बना रही है कि बंगाल को ग्रेटर बांग्लादेश बनाया जाए। लेकिन, भाजपा बंगाल को कभी भी ग्रेटर बांग्लादेश नहीं बनने देगी।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने कहा देश में संविधान और कानून से ऊपर कोई नहीं है। ईडी के पास जरूर कुछ तथ्य होंगे।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इस समाचार पत्र को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता था। वर्ष 2008 में वित्तीय संकट के बाद इसे बंद करना पड़ा, जहां से इस विवाद की शुरुआत हुई। साल 2010 में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) नाम की कंपनी बनी, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी