सेहत क्रांति की ओर मान सरकार का बड़ा कदम, मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का आज से होगा आगाज


चंडीगढ़, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार गुरुवार से राज्य की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ को औपचारिक रूप से लॉन्च करने जा रही है। इस मौके पर मोहाली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद पंजाब के लोगों को यह योजना समर्पित करेंगे, जबकि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हर परिवार को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके जरिए सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा। सरकार के मुताबिक इस योजना से राज्य के करीब 65 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि पंजाब भर में 800 से ज्यादा निजी अस्पताल इस योजना के तहत सूचीबद्ध किए गए हैं। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज पहले की तरह पूरी तरह मुफ्त रहेगा यानी अब पैसों की कमी की वजह से किसी को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।

योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने खास तैयारी की है। यूथ क्लब के वॉलंटियर घर-घर जाकर लोगों को टोकन बांटेंगे। इन टोकन के जरिए लोग अपने हेल्थ कार्ड मुफ्त में बनवा सकेंगे। कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को सिर्फ आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर तय किए गए सेंटर पर जाना होगा। सरकार ने साफ कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।

पिछले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना 22 तारीख को आधिकारिक रूप से लॉन्च की जाएगी और इसके तहत 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के उस वादे को पूरा करती है, जिसमें हर नागरिक को बिना किसी आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही गई थी।

डॉ. बलबीर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि हेल्थ कार्ड बनाने से लेकर इलाज तक का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी। किसी भी व्यक्ति, एजेंसी या अस्पताल को किसी भी स्तर पर एक रुपया भी वसूलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वेलफेयर स्कीम के नाम पर अगर कोई लोगों को ठगने या गुमराह करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

पीआईएम/वीसी


Show More
Back to top button