मनीषा कोइराला ने बकेट कैप पहन एयरपोर्ट से शेयर की फोटो


मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एयरपोर्ट लाउंज से एक फोटो शेयर की।

फोटो में, मनीषा ग्रीन कलर के ब्लेजर और वाइट पैंट में नजर आ रही हैं। उन्होंने स्नीकर्स पहने हुए हैं। साथ ही अपने लुक को बकेट कैप और चश्मे से पूरा किया।

अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में हैशटैग के साथ ट्रैवलर, ऑलवेस ऑन द मूव, एयरपोर्ट लाउंज, सोलटी लिखा।

हालांकि, मनीषा ने यह नहीं बताया कि वह कहां जा रही हैं या किस लिए ट्रैवल कर रही हैं।

53 वर्षीय एक्ट्रेस हाल ही में लेटेस्ट सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ में नजर आयीं, जो फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का ओटीटी डेब्यू है, जिनके साथ उन्होंने 1996 की ब्लॉकबस्टर ‘खामोशी : द म्यूजिकल’ में काम किया था।

बड़े पर्दे की बात करें तो मनीषा को पिछली बार कार्तिक आर्यन-स्टारर ‘शहजादा’ में देखा गया था, जिसे रोहित धवन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 2020 की तेलुगु भाषा की फिल्म ‘अला वैकुंठपूर्मुलु’ की रीमेक थी।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button