जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार मनीषा कोइराला, लिखेंगी किताब


मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला जिंदगी की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। अपनी नई कहानियों को हकीकत में बदलने की दिशा में अभिनेत्री ने पहला कदम उठाया। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ फेम मनीषा किताब लिखने की तैयारी में हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में दिखाई।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर मनीषा कोइराला ने कैप्शन में लिखा, “मुझे अपना नया मैकबुक मिला और मैं लिखने की तैयारी में हूं। नए सफर के लिए उत्साह और घबराहट दोनों महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं इसमें डूबने के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हूं। मेरी पहली किताब ‘हील्ड’ लिखना आसान था क्योंकि यादें गहरी और ताजा थीं। लेकिन अब, मैं नए अनुभवों और भावनाओं को दोबारा से पन्नों पर उतारने के लिए तैयार हूं। मेरी राइटिंग जर्नी अपडेट के लिए यहां पर रखें नजर।“

अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ नई शुरुआत, लेखन, स्टोरी टेलर भी लिखा।

मनीषा का सोशल मीडिया से खासा रिश्ता है। अभिनेत्री ने इससे पहले अपने पुराने दोस्तों के साथ खूबसूरत वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शानदार समय बिताती नजर आई थीं।

90 के दशक की खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों की सूची में शामिल मनीषा कोइराला के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ में नजर आई थीं। इसके बाद मनीषा संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया। अभिनेत्री ने सीरीज में एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका निभाई, जिसका नाम ‘मल्लिका जान’ रहता है।

सीरीज में मनीषा के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत अन्य सितारे अहम रोल में नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ के दूसरे सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं। सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button