मणिपुर : सुरक्षाबलों ने 16 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद


इंफाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियानों में अवैध रूप से रखे गए 27 हथियार, आईईडी, ग्रेनेड, विभिन्न गोला-बारूद और युद्ध संबंधी सामान बरामद किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा बलों ने विभिन्न संगठनों के 16 उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और मणिपुर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में छह जिलों – चुराचांदपुर, टेंग्नौपाल, इंफाल ईस्ट, सेनापति, काकचिंग और विष्णुपुर से 27 हथियार, कई आईईडी, ग्रेनेड, विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में एके सीरीज राइफल, सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), सब-मशीन गन, .303 राइफल, सिंगल-बैरल राइफल, संशोधित लंबी दूरी के मोर्टार (पोम्पी) और इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों में किए गए कई संयुक्त अभियानों के परिणामस्वरूप घाटी और पहाड़ी-आधारित उग्रवादी समूहों से संबंधित 16 कैडरों को पकड़ा गया, साथ ही एक पिस्तौल, मोबाइल फोन, दोपहिया वाहन और मुद्रा बरामद की गई।

पकड़े गए कैडरों और बरामद वस्तुओं को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। रक्षा पीआरओ ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ये समन्वित प्रयास मणिपुर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

इस बीच, असम राइफल्स ने म्यांमार की सीमा से लगे टेंग्नौपाल जिले में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पंजीकरण अभियान चलाया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न गांवों में युवाओं के लिए सूचनात्मक सत्र आयोजित किए गए, जिनमें पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लाभों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

असम राइफल्स ने आवश्यक संसाधनों, मार्गदर्शन और प्रारंभिक प्रशिक्षण तक पहुंच के माध्यम से निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। पंजीकरण की समाप्ति तक, मोरेह के युवाओं ने उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया है, जो सशस्त्र बलों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने में एक बड़ी उपलब्धि को दर्शाता है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button