मणिपुर : इंफाल पश्चिम में अपहरण के बाद पुलिस ने एएसपी को छुड़ाया, इंफाल पूर्व में हथियार जब्त किए


इंफाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। इंफाल पश्चिम जिले में कुछ सशस्त्र कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को मणिपुर पुलिस के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का अपहरण कर लिया, लेकिन सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें छुड़ा लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मणिपुर पुलिस के ऑपरेशन सेल में तैनात एएसपी अमित कुमार को सशस्त्र कार्यकर्ताओं के एक समूह ने वांगखेई स्थित उनके आवास से अगवा कर लिया था। मणिपुर पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में उसे सुरक्षित छुड़ा लिया।

मणिपुर में लगभग दस महीने से जातीय हिंसा देखी जा रही है, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य को तीन बारूदी सुरंग संरक्षित क्विक रिएक्शन फाइटिंग (क्यूआरएफ) वाहन दिए हैं।

वाहनों को देखने के बाद मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने एक्स पर कहा : “टाटा क्विक रिएक्शन फाइटिंग (क्यूआरएफ) वाहनों का निरीक्षण करके खुशी हुई, जो राज्य में कानून-व्यवस्था लागू करने में लगे सुरक्षा बलों को लैस करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए हैं। ये वाहन संवेदनशील स्थानों पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सुरक्षा बलों की सुरक्षा में बहुत मदद करेंगे। राज्य सरकार सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और जीवन व संपत्तियों की सुरक्षा के लिए पहल करती रहती है।”

संबंधित घटनाक्रम में इंफाल पूर्वी जिले के सबुंगखोक इलाकों में हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सोमवार को एक तलाशी अभियान शुरू किया। तीन इम्प्रोवाइज्ड लॉन्ग-रेंज मोर्टार (पोम्पी), इम्प्रोवाइज्ड लॉन्ग-रेंज मोर्टार के दो खाली डिब्बे, एक 9 मिमी पिस्तौल, जिसमें गोलियों से भरी मैगजीन, लैथोड ग्रेनेड लॉन्चर के तीन जीवित ग्रेनेड, एक 2-इंच मोर्टार राउंड, एक 12 बोर सिंगल जिले के सबुंगखोक खुनाओ-चानुंग रिज से बैरल बंदूक और अन्य गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button