डेली सोप का हिस्सा बनना चुनौतीपूर्ण : मानिनी डे


मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘देवों के देव-महादेव’ आदि में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री मानिनी डे का मानना है कि डेली सोप का हिस्सा बनना चुनौतीपूर्ण है।

मनिनी डे 2002 में ‘श्शश… कोई है’ में कटिया की भूमिका निभाकर स्टारडम तक पहुंचीं।

अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए, 51 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, “ठीक है, मैं लगभग 20 वर्षों से टेलीविजन कर रही हूं। मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन मुझे लगता है कि एक बार जब आप टीवी करते हैं, तो आप किसी भी अन्य माध्यम में कुछ भी कर सकते हैं।”

अभिनेत्री ने कहा, “एक चीज जो मैं सुनिश्चित करती हूं वह यह है कि मैं अपने किरदार को घर पर नहीं ले जाऊं। लेकिन मेरे किरदार के कुछ हिस्से मेरे साथ रहते हैं और मुझे अपने सिस्टम से इसका विस्तार करने की जरूरत है।”

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि उन्हें शो के लिए शूटिंग करना भी पसंद है और टीम के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं। मुझे जो फीडबैक मिल रहा है, वह यह है कि यह एक अलग अवधारणा है। दर्शकों को मायरा महेरा, मेेेरी और रोहित चौधरी हम तीनों की फ्रेश जोड़ी पसंद आ रही है। लोगों को पंजाब का स्वाद इसलिए पसंद आ रहा है क्योंकि यहां का खान-पान लोगों को काफी पसंद है।

उन्‍होंने कहा, “मैं बहुत मिलनसार हूं। इसलिए मैं हर किसी के साथ घुलमिल जाती हूं। लेकिन मुझे रोहित और मायरा और प्रांजली, मन्नत बहुत पसंद हैं। मैं सब कुछ सोचती हूं, मैं उन सभी के साथ बंधती हूं।”

यह शो दंगल टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button