अपने पूर्व कप्तान सुरजीत के खिलाफ खेलना दिलचस्प : मनिंदर


अहमदाबाद, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 में बंगाल वॉरियर्स ने ट्रांसस्टेडिया के ईकेए एरेना में रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 32-30 से हराकर शानदार शुरुआत की।

मैच में वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह 11 अंकों के साथ गेम के स्टार रहे।

मैच के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमारी डिफेंस इकाई ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही हमारी तरफ कुछ नए खिलाड़ी थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।”

मनिंदर ने अनुभवी सुरजीत सिंह के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में एक अच्छा खिलाड़ी है। वह मेरे कप्तान भी रहे हैं। मुझे उनके खिलाफ खेलने में बहुत खुशी मिली।

इस बीच दिन के दूसरे मैच में पुणेरी पलटन ने पीकेएल सीजन 9 चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-33 से हराया। पुनेरी पलटन के कप्तान असलम मुस्तफा इनामदार खेल में 10 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरे।

इसके अलावा, यू.पी. जब योद्धा हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेंगे तो वे लय हासिल करना चाहेंगे। हालांकि, स्टीलर्स के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच एक बेहतरीन संतुलन है। सिद्धार्थ देसाई, विनय और चंद्रन रंजीत जैसे हमलावर निश्चित रूप से योद्धाओं के लिए एक मजबूत चुनौती पेश करेंगे।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम


Show More
Back to top button