पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं मणिशंकर अय्यर: प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि उनका बयान दिखाता है कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। अय्यर ने दावा किया था कि इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है और 33 देशों में भारत की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडलों, जिसमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल थे। उन्होंने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अय्यर का बयान पाकिस्तान की भाषा बोलने जैसा है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी नेता पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रहे हैं।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने (एनसीपी-एसपी) नेता जितेंद्र आह्वाड के सनातन धर्म पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की। खंडेलवाल ने कहा कि सनातन धर्म भारत की संस्कृति और विरासत का अभिन्न अंग है और इसके खिलाफ बोलने वाले इसका अपमान करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि देश ऐसे लोगों को देख रहा है और समय आने पर उन्हें जवाब मिलेगा, जैसा कि चुनावों में जनता वोट के माध्यम से जवाब देती है।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मालेगांव बम धमाके में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात आरोपियों के बरी होने पर कहा कि मालेगांव का सच सामने आ गया है। तत्कालीन यूपीए सरकार व महाराष्ट्र एटीएस ने हिंदू आतंकवाद का नैरेटिव गढ़कर निर्दोष लोगों को फंसाया। खंडेलवाल ने कहा कि 17 साल तक चले इस मामले में आरोपियों के जीवन को नुकसान पहुंचा और इसकी भरपाई के लिए तत्कालीन सरकार के जिम्मेदार लोगों को पहचान कर सजा दी जानी चाहिए।
उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं और यह तथ्य स्पष्ट है कि जेटली के निधन के बाद ही फॉर्म बिल आया। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ की पराकाष्ठा पार करने का आरोप लगाया और कहा कि दिवंगत नेता को किसी विवाद में घसीटना अनुचित है। राहुल गांधी के दावे तथ्यों के विपरीत हैं और यह उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी