मैनचेस्टर टेस्ट : ऋषभ पंत के दाहिने पैर में लगी गंभीर चोट


मैनचेस्टर, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उपकप्तान ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है और इस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर, पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे। फिजियो कमलेश जैन से उपचार लेते समय पंत अधिक दर्द में दिखे। वहीं, इस दौरान इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू के प्रयास में अपना एक रिव्यू गंवा दिया।

गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था। वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे। दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया। पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

पंत को पिछले टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में चोट लग गई है। उनकी इंजरी भारतीय टीम को इस टेस्ट में भारी पड़ सकती है।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंत की चोट, जो काफी गंभीर लग रही है, इंग्लैंड को मैच का रुख अपने पक्ष में मोड़ने का मौका देगी। स्टोक्स खेल की गति को नियंत्रित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर पंत की कोई गंभीर चोट ठीक हो जाती है और सूजन कम हो जाती है, तो वह आईसीसी खेल शर्तों की धारा 25.4 के अनुसार, फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं। भारत के लिए साईं सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली। कप्तान गिल 12 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और शार्दुल 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं।

–आईएएनएस

पीएके/एससीएच


Show More
Back to top button