तेलंगाना में व्यक्ति ने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी जान


हैदराबाद, 2 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के विकाराबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी और फिर खुद की जान भी दे दी। यह दर्दनाक घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात कुलकाचेरला गांव में हुई।

पुलिस के अनुसार, 38 वर्षीय वेपुरी यादैया ने अपनी पत्नी अलुवेलु (32), बेटी अपर्णा (13) और साली हनुमम्मा (40) की उस समय कुल्हाड़ी से हत्या कर दी जब वे सो रही थीं। जब उसने अपनी बड़ी बेटी अपूर्वा (16) पर हमला करने की कोशिश की, तो वह किसी तरह घर से भाग निकली। उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि तीनों की हत्या करने के बाद यादैया ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस जघन्य वारदात के पीछे घरेलू विवाद कारण रहा है। बताया गया कि यादैया और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी और दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। गांव और परिवार के बुजुर्गों ने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की थी।

अस्पताल में इलाज करा रही अपूर्वा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को उसके पिता का उसकी मां से झगड़ा हुआ था। परिवार के सदस्यों और गांव के बुजुर्गों ने यादैया को अपने बर्ताव में सुधार लाने की नसीहत दी थी। इससे नाराज होकर उसने रात का खाना भी नहीं खाया।

रात में जब परिवार के सभी सदस्य सो गए, तब यादैया ने पहले अपनी साली हनुमम्मा पर कुल्हाड़ी से हमला किया। जब पत्नी अलुवेलु ने बचाने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी वार कर दिया। इसके बाद उसने अपनी दोनों बेटियों पर हमला किया। छोटी बेटी अपर्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी अपूर्वा किसी तरह भागकर अपनी जान बचा सकी।

कुलकाचेरला पुलिस स्टेशन में हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और वे इस घटना के सभी पहलुओं को खंगाल रहे हैं।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button