नई दिल्ली: ली मेरिडियन होटल की बारहवीं मंजिल से कूदकर शख्स ने की खुदकुशी


नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित पांच सितारा होटल ली मेरिडियन में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लाजपत नगर निवासी 50 वर्षीय परविंदर सिंह ने होटल के अंदर से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परविंदर सिंह क्रिसमस के दौरान इसी होटल में ठहरे थे। रविवार दोपहर फिर होटल के अंदर दाखिल हुए। रिसेप्शन पर बिना किसी पूछताछ के वह सीधे लिफ्ट की ओर बढ़े और 12वीं मंजिल पर पहुंचकर छलांग लगा दी।

होटल स्टाफ और अन्य मेहमानों ने शोर मचाया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि परविंदर सिंह अकेले थे या कोई और उनके साथ था।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। परविंदर सिंह के परिवार से भी संपर्क किया गया है। होटल में उनकी पिछली स्टे की डिटेल्स भी ली जा रही है।”

अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जांच पूरी होने के बाद ही ठोस निष्कर्ष निकाला जाएगा।

परविंदर सिंह के पड़ोसियों का कहना है कि वह एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। घटना की खबर मिलते ही परिवार सदमे में है।

पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। होटल प्रबंधन ने भी घटना पर दुख जताया है और पुलिस को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। परिवार और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

–आईएएनएस

एसएके/एबीएम


Show More
Back to top button