दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर टैक्सी ड्राइवर की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर टैक्सी ड्राइवर की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुग्राम, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर हरियाणा के मानेसर के पास एक टैक्सी चालक की हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी 22 वर्षीय छोटू उर्फ साहिल के रूप में हुई है।

पुलिस ने दिल्ली में रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। टैक्सी चालक की पहचान गाजियाबाद निवासी उदयवीर (32) के रूप में की गई है।

पूछताछ में साहिल ने बताया कि उसने शनिवार को नशे की हालत में टैक्सी बुक की थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। जब ड्राइवर ने उससे किराया मांगा तो उसने उदयवीर के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, ”अपराध में इस्‍तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।”

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

E-Magazine