मानसिक रूप से बीमार हो गई हैं ममता बनर्जी, उन्हें इलाज की जरूरत : अन्नपूर्णा देवी

रांची, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार हो गई हैं और ऐसा लगता है कि अब उन्हें इलाज की जरूरत है।
केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह उनकी (ममता बनर्जी) आदत है और लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। ऐसा लगता है कि अब उन्हें इलाज की जरूरत है, क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार हो गई हैं।”
अन्नपूर्णा देवी ने कहा, “ममता बनर्जी के लिए दूसरों को दोष देना आम बात है, क्योंकि राज्य में उनकी सरकार है। बंगाल में महिलाएं पीड़ित हैं और उनके खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। हालात यह हैं कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के पास न तो संवेदना के दो शब्द हैं और न ही वह कोई मदद कर रही हैं। ममता बनर्जी सिर्फ समुदाय विशेष के लिए काम कर रही हैं और तुष्टीकरण की नीति अपना रही हैं।”
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा और पीड़ितों से मुलाकात करेगा।
एनसीडब्ल्यू का यह डेलीगेशन 18 अप्रैल को मालदा और 19 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जाएगा।
एनसीडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा, “हिंसा के कारण सैकड़ों महिलाओं को पलायन करना पड़ा है। कई महिलाओं को सुरक्षा की तलाश में भागीरथी नदी पार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जो पास के मालदा जिले में शरण ले रही हैं। इन महिलाओं को उनके घरों से निकाल दिया गया है। वह डर और अनिश्चितता में जी रही हैं, अकल्पनीय आघात और नुकसान का सामना कर रही हैं।”
बता दें कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर जिले के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा मामले में अब तक 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी