मल्लिका सिंह ने 'प्रचंड अशोक' के सीक्वेंस के लिए पहना 10 किलो का लहंगा


मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। शो ‘प्रचंड अशोक’ में कौरवकी का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस मल्लिका सिंह ने शो में शादी के सीक्वेंस के लिए 10 किलो का भारी भरकम लहंगा पहना।

फैब्रिक से बने इस लहंगे में कढ़ाई की गई थी जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही थी। मल्लिका ने अपने दुल्हन लुक को रानी हार, मांग टीका, झुमका, नोज रिंग और कमरबंद जैसे कई पारंपरिक आभूषणों के साथ पूरा किया।

लहंगे और शादी के सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए, मल्लिका ने कहा, “शादी के सीक्वेंस के लिए मुझे मौर्य-युग की दुल्हन के रूप में सजाया गया। मेरा यह लुक उस काल की भव्यता को दर्शाता है। इसलिए टीम ने भी उस युग में इस्‍तेेमाल किए जाने वाले कपड़े का ही उपयोग किया।”

एक्‍ट्रेस ने कहा, ”मैंने जो लहंगा पहना है उसमें उस समय के शाही चलन को दिखाया गया है। जिसमें स्‍टोन और मिरर वर्क किया हुआ है। 10 किलो का लहंगा पहनने में कई तरह की चुनौतियांं सामने आईं। इन सबके बावजूद बहुत भारी लहंगे के साथ किरदार निभाना बेहतर अनुभव था।”

अदनान खान सम्राट अशोक की भूमिका निभाते हुए दूल्हे के रूप में आकर्षक लग रहे थे।

‘प्रचंड अशोक’ कलर्स पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button