मल्लिका शेरावत का हेल्थ फंडा , वीडियो शेयर कर बताया क्या पीने से मिलती है नेचुरल एनर्जी?


मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में शामिल मल्लिका शेरावत को देखकर उम्र का अंदाजा लगाना आसान नहीं है। 48 की उम्र में वह अपनी उम्र से कई साल छोटी ही लगती हैं। इसके पीछे की वजह है, उनका सीक्रेट फिटनेस ड्रिंक! जिसका खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि क्या पीने से शरीर को नेचुरल एनर्जी मिलती है?

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में मल्लिका कुछ पीती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत करते हुए वह कहती हैं, “सभी को गुड मॉर्निंग, मैं आप सभी के साथ एक हेल्थ टिप शेयर करना चाहती हूं। मैं जब जागती हूं तो सबसे पहले नींबू को गुनगुने पानी में निचोड़कर पीती हूं। यह हेल्थ के लिए अच्छा होता है।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए मल्लिका ने कैप्शन में लिखा- “सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी और ताजे नींबू के साथ करें। यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है, शरीर को हाइड्रेट करता है और आपको नेचुरल एनर्जी देता है।”

एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो मल्लिका हरियाणा के रोहतक से हैं। उनका असली नाम रीमा लांबा है। एक्ट्रेस के पिता चाहते थे कि वह आईएएस ऑफिसर बनें, लेकिन उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया। उन्होंने कई शानदार फिल्में दी, जिनमें ‘मर्डर’, ‘ख्वाहिशें’, ‘बचकर रहना रे बाबा’, ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘गुरु’, ‘वेलकम’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘डबल धमाल’, ‘जीनत’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

वह कई हॉलीवुड फिल्म ‘द मिथ’, ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ और ‘टाइम रेडर्स’ में काम कर चुकी हैं।

हाल ही में उन्हें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए मल्लिका का यह काफी लंबे समय के बाद कमबैक था।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button