मलेशिया अपने सेमीकंडक्टर सेक्टर को मजबूती देने के लिए तैयार: पीएम अनवर


कुआलालंपुर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा है कि मलेशिया सेमीकंडक्टर सेक्टर को बाहरी अड़चनों और व्यापारिक समस्याओं से बचाने के लिए विश्वसनीय साझेदारों के साथ काम करने और इस सेक्टर को मजबूत बनाने पर ध्यान देगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अनवर ने आसियान सेमीकंडक्टर शिखर सम्मेलन 2025 में अपने मुख्य भाषण में कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) और अन्य तंत्रों के माध्यम से क्षेत्रीय सहयोग को गहरा करने से इस क्षेत्र को बाहरी झटकों का प्रतिरोध करने और अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से विकास को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, कंपनियों के कौशल में सुधार और अपनी क्षमताओं में सुधार के माध्यम से मांग पैदा करने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सच्ची सप्लाई चेन मजबूती का मतलब है कमजोर कड़ियों को खत्म करना। इसके लिए या तो हमें जरूरी चीजें खुद प्रभावी तरीके से बनानी चाहिए या फिर जिन चीजों को हम देश में नहीं बना सकते, उनके लिए भरोसेमंद साझेदार ढूंढने चाहिए। आज के इस उतार-चढ़ाव वाले समय में विकल्पों को अलग-अलग रखना केवल समझदारी नहीं, बल्कि जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हमारा मौजूदा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम हमें एफडीआई (विदेशी निवेश) पर निर्भर रहने के बजाय अपने देश की कंपनियों को मजबूत बनाने का मौका देता है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम निवेशकों को मना कर रहे हैं, बल्कि अब हमें सोच-समझकर और रणनीतिक तरीके से आगे बढ़ना है। हम ऐसे निवेशकों का स्वागत करेंगे जो हमारे साथ लंबे समय तक काम करें, हमारी सप्लाई चेन को मजबूत करें और हमें नई तकनीक और ज्ञान ट्रांसफर करें।

अनवर ने कहा कि मलेशिया प्रशिक्षित इंजीनियरों की कमी को दूर करने के लिए इंजीनियरों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसके साथ ही, मलेशिया पूरे आसियान देशों के साथ मिलकर साझा चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहा है ताकि अकेले काम करने की बजाय सभी देशों की ताकत का उपयोग कर समस्याओं का बेहतर समाधान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मलेशिया को अपनी स्थानीय ताकत को बढ़ाकर क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर काम करना चाहिए। जब हम अपने देश के उद्योगों को मजबूत करते हैं, तो हम आसियान देशों की औद्योगिक क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करते हैं।

आसियान सेमीकंडक्टर समिट एक ऐसा उच्चस्तरीय कार्यक्रम है जिसमें आसियान देशों के सरकारी अधिकारी, नीतिनिर्माता और उद्योग से जुड़े बड़े नेता और वैश्विक सेमीकंडक्टर संगठनों के लोग शामिल होते हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/डीएससी


Show More
Back to top button