मलायका मेरी 'पहली संतान' हैं: फराह खान

मलायका मेरी 'पहली संतान' हैं: फराह खान

मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें अपनी ‘पहली संतान’ बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले मलायका अरोड़ा को खोजा और फिर दीपिका पादुकोण को।

‘छैया छैया’ गाने के लिए चलती ट्रेन में शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में ‘झलक दिखला जा’ की जज मलाइका ने कहा, “मुझे याद है कि चलती ट्रेन पर डांस करना कितना चुनौतीपूर्ण था। हम सभी डरे हुए थे। आपने यहां इस मूविंग प्लेटफॉर्म पर जो प्रयास किया, वह आपके लिए भी कठिन रहा होगा। यह एक बहुत अच्छा एलिमेंट है, जिसे आप लेकर आये।”

ये किस्से सेलिब्रिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में साझा किए गए, जहां कंटेस्टेंट्स आने वाले एपिसोड में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। कुश्ती के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए मशहूर संगीता फोगाट ने कोरियोग्राफर भरत घरे के साथ बॉलीवुड ट्रैक ‘छैया छैया’ में अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है।

फराह खान, जिन्होंने मूल रूप से गाने की कोरियोग्राफी की थी, ने खुलासा किया कि उन्होंने मलायका को कैसे ढूंढा।

उन्होंने कहा, “हर कोई कहता है कि मैंने दीपिका को खोजा, लेकिन मैंने पहले मलायका को खोजा। वह मेरी पहली संतान है। गाने की शूटिंग से दो दिन पहले मैंने मलायका को यह गाना करने के लिए बुलाया। उनसे पहले हमने छह-सात हीरोइनों को अप्रोच किया था, लेकिन बात नहीं बनी।”

“हम इस बात को लेकर असमंजस में थे कि इस गाने के लिए किसे चुनें। तभी मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने मुझे बताया कि मलायका एक बहुत अच्छी डांसर हैं। वह मॉडल हैं। मुझे चिंता थी कि वह घाघरा-चोली में इंडियन डांस कैसे करेंगी। इसलिए, मैंने उन्हें दो दिन पहले ऊटी बुलाया, और हमने रात में रिहर्सल की, और हमने दिन के दौरान शूटिंग की।”

डांस नंबर के लिए ट्रेन पर चढ़ते वक्त मलाइका कांप रही थीं।

“हमने उन्हें ट्रेन पर चढ़ाया। वह कांप रही थी, सचमुच, कोई सेफ्टी नहीं थी, कुछ भी नहीं। उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया था, केवल काजल और एक टैटू था जो गीता ने उनकी बाहों पर बनाया था। और हां, शाहरुख उनके साथ वहां थे।”

फराह ने बताया कि शाहरुख खान, मलायका का बहुत ख्याल रखते थे।

“शाहरुख उनका बहुत ख्याल रखते थे। हर कोई हमसे सुरक्षा सावधानियों के बारे में पूछता था, और मैंने जो एकमात्र सावधानी बरती वह अतिरिक्त डांसर्स को ले जाना था।”

यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

E-Magazine