मलाइका अरोड़ा ने आजमाए हेयरस्टाइल के पांच स्टेप्स


मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वह अपने बालों को बांधने के लिए पांच स्टेप आजमाती हैं, लेकिन फिर भी सही तरीके से नहीं बांध पाती हैं।

सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने बालों को बांधने, खोलने और फिर से बांधने की कोशिश करती नजर आईं।

सफेद बॉडीकॉन ड्रेस में उन्होंने तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अपने बालों को बांधने के 5 स्टेप, लेकिन कभी भी सही तरीके से नहीं बांध पाती हूं।”

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और फैशन को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने 90 के दशक के फैशन को फिर से अपनाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। क्लिप में वह चेक शर्ट और जींस पहने नजर आईं। इसके बाद वह चेंजिंग रूम में जाती हैं और फ्लोरल पोशाक पहनकर बाहर निकलती हैं।

शेयर किए गए वीडियो के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में ग्लोरिया गेनर के 1978 में आए गाने ‘आई विल सर्वाइव’ को भी एड किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बस कुछ 90 के दशक का रेट्रो।’

इससे पहले मलाइका ने अपने प्यारे पालतू पोमेरेनियन डॉग ‘कैस्पर’ के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके डॉग का सफर दिखाया गया था, जब वह सिर्फ एक छोटा पिल्ला था। इस वीडियो में उनके बेटे अरहान खान भी अपने बचपन के दिनों में कैस्पर के साथ खेलते नजर आए। कुछ झलकियों में कैस्पर, मलाइका के साथ वर्कआउट में भी शामिल होता नजर आया।

मलाइका ने 2008 में अपने पूर्व पति अरबाज खान के साथ मिलकर फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा और ‘अरबाज खान प्रोडक्शंस’ की स्थापना की। इस बैनर के तहत ‘दबंग’ फिल्म सीरीज बनी।

एक अभिनेत्री के रूप में, उन्होंने ‘कांटे’ और ‘ईएमआई’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। मलाइका ‘छैंया छैंया’, ‘गुड़ नालो इश्क मीठा’, ‘माही वे’, ‘काल धमाल’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे कई हिट गानें दिए।”

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button