मेक इन इंडिया : ऑप्टिमस ने भारत में हाई-टेक ड्रोन पार्ट्स बनाने के लिए ताइवान की एविक्स से मिलाया साझेदारी का हाथ


नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देते हुए ‘ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स’ ने बुधवार को घोषणा की कि उसने देश में हाई-परफॉर्मेंस ड्रोन कैमरा, जिंबल और रिलेटेड कंपोनेंट्स को संयुक्त रूप से विकसित और निर्मित करने के लिए ताइवान स्थित एविक्स टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी का हाथ आगे बढ़ाया है।

इस कदम का उद्देश्य देश में एक आत्मनिर्भर डिफेंस टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम का निर्माण करना है।

इस साझेदारी की घोषणा ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड की सहायक कंपनी ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स द्वारा ‘मिलिपोल इंडिया एक्जीबिशन 2025’ में चार एडवांस ड्रोन लॉन्च करने के साथ की गई।

‘एविक्स’ को यूएवी डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स में उसकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। इस सहयोग के माध्यम से एविक्स अपनी कटिंग-एज टेक्नोलॉजी भारत में लाएगी।

दूसरी ओर, ऑप्टिमस लोकल डिफेंस जरूरतों और इन-हाउस विनिर्माण क्षमताओं की अपनी गहरी समझ का योगदान देगा।

ऑप्टिमस ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा, “हमें कटिंग-एज टेक्नोलॉजी के साथ भारत के रक्षा आधुनिकीकरण में योगदान देने पर गर्व है, जो न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाता है, बल्कि सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन का भी समर्थन करता है।”

गुप्ता ने कहा, “एविक्स के साथ हमारा सहयोग एक मजबूत घरेलू मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के निर्माण में एक मील का पत्थर है।”

एविक्स टेक्नोलॉजीज के सीईओ कूपर चांग ने कहा, “यह साझेदारी कंपोनेंट सप्लाई से अलग है। साथ मिलकर, हम भारत के रक्षा परिदृश्य के अनुरूप एडवांस ड्रोन टेक्नोलॉजी का सह-निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस विजन के अनुरूप ही ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स ने चार नए ड्रोन, मारक वीटी100, वज्र क्यूसी55, लोइटरिंग म्यूनिशन और फर्स्ट-पर्सन व्यू (एफपीवी) ड्रोन को भी पेश किया।

इन्हें रक्षा, निगरानी और टोही अभियानों में उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है।

ड्रोन हाई-एल्टीट्यूड और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (ईडब्ल्यू) वातावरण में काम कर सकता है, जिसमें ऐसे क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां जीपीएस (जीएनएसएस) सिग्नल उपलब्ध नहीं हैं।

इसकी एक मुख्य विशेषता एफपीवी ड्रोन में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) नेविगेशन का इस्तेमाल है, जो उन्हें इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से प्रभावित हुए बिना काम करने की अनुमति देता है।

ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम कई भारतीय कंपोनेंट निर्माताओं और सप्लायर्स के साथ भी सहयोग कर रहा है, जो प्रदर्शनी में अपने ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों को शोकेस कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button