पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस में बड़ा फेरबदल


कोलकाता, 5 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य पुलिस में व्यापक फेरबदल की घोषणा की।

पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) दोनों के 26 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

हालांकि, तबादला किए गए अधिकारियों में से अधिकतम 23 आईपीएस हैं, जबकि शेष राज्य पुलिस सेवा के हैं।

स्थानांतरित किए गए 26 पुलिस अधिकारियों में से तीन पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के हैं, जबकि छह अधीक्षक, उपायुक्त, या कमांडेंट रैंक के हैं और बाकी अतिरिक्त अधीक्षक रैंक के हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बदलाव मिदनापुर रेंज के डीआईजी के पद पर हुआ है, जहां मौजूदा डीआईजी अनुप जायसवाल का तबादला आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के डीआईजी के रूप में किया गया है।

मिदनापुर रेंज में अरिजीत सिन्हा ने जायसवाल का स्थान लिया है। संयोगवश, पूर्वी मिदनापुर विधानसभा विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का गृह जिला है और मिदनापुर रेंज के अधिकार क्षेत्र में आता है।

कालिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक श्रीहरि पांडे को उत्तरी बंगाल के लिए खुफिया शाखा के डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। राज्य सरकार ने इस तबादले को एक नियमित तबादला बताया था और कहा था कि यह जनसेवा के हित में किया गया है।

हालांकि, इस नए तबादले में मौजूदा जिला पुलिस अधीक्षक के पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पिछले कुछ महीनों से राज्य में इस साल के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कई तबादले और फेरबदल हुए हैं। पुलिस उपाधीक्षकों, उपमंडल पुलिस अधिकारियों, निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों जैसे कनिष्ठ स्तर के अधिकारियों के पदों में भी फेरबदल हुए हैं।

इन तबादलों में राज्य पुलिस, कोलकाता पुलिस और राज्य के अन्य पुलिस आयुक्त कार्यालय शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमएस/


Show More
Back to top button