ईरान में मिनी रिफाइनरी में लगी भीषण आग

ईरान में मिनी रिफाइनरी में लगी भीषण आग

तेहरान, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। ईरान के दक्षिण खुरासान प्रांत में एक तेल रिफाइनरी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे कई गैस भंडारों में एक साथ विस्फोट हो गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अर्ध-आधिकारिक तस्नीम समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8:45 बजे मिनी-रिफाइनरी के जलाशयों में से एक में आग लग गई।

जब अग्निशामक अजरन सनात बरसावा कंपनी की रिफाइनरी में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, तो यह आसपास के अन्य भंडारों में फैल गई, जिससे उनमें एक साथ विस्फोट हो गया।

तस्नीम ने बिरजंद के गवर्नर अली फाजेलीफर्ड के हवाले से कहा, “पांच अग्निशमन दल और कई दमकल गाड़ियाँ घटनास्थल पर हैं, और आग को और अधिक फैलने से रोकने के लिए आसपास के भंडारों को ठंडा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

संभावित मानव क्षति को कम करने के लिए रिफाइनरी को पूरी तरह से खाली कर दिया गया था। घटना का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine