मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित


मथुरा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राया पुलिस स्टेशन इलाके में माइलस्टोन 110 के पास एक चलती बस में आग लग गई।

नोएडा जा रही राज कल्पना (संस्कार ट्रैवल्स) की बस में भीषण आग लगने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। आग लगने के बाद बस में सवार यात्री चीखते-चिल्लाते नजर आए। हालांकि, आग के फैलने से पहले ही बस सवार यात्री खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर बाहर निकलने में कामयाब रहे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी90 एटी 8837 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली बस बांदा से आगरा होते हुए दिल्ली-नोएडा जा रही थी। सुबह करीब 5.15 बजे, चलती बस से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। घटना के समय बस में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 10 से 15 यात्री सवार थे।

जैसे ही बस में आग लगी, ड्राइवर ने एक्सप्रेसवे पर बस रोक दी, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई और वे अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरने लगे।

तेजी से फैलती आग के बीच कई यात्रियों को खिड़कियों से कूदना पड़ा, क्योंकि आग पूरी बस में तेजी से फैल गई थी। सभी यात्री बिना किसी जानमाल के नुकसान के बच निकलने में कामयाब रहे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद, राया पुलिस स्टेशन के कर्मी और यमुना एक्सप्रेसवे बचाव दल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

इस घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे गाड़ियां कई घंटों तक लाइन में लगी रहीं। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से बस के जले हुए अवशेषों को हटाया और फिर ट्रैफिक सामान्य हो गया।

जानकारी के अनुसार, बस में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों की पहचान बांदा के एजाज, नोएडा के अतुल, बांदा के श्याम सिंह, कानपुर के सोनू, बांदा की सरोज, और बांदा के ही उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। यह जांच की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या बस में किसी और टेक्निकल खराबी की वजह से।

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button