मजीद मेमन ने किया अपनी आत्मकथा ‘माई मेमॉयर्स’ का विमोचन, संजय दत्त ने जताया वरिष्ठ अधिवक्ता का आभार

मजीद मेमन ने किया अपनी आत्मकथा ‘माई मेमॉयर्स’ का विमोचन, संजय दत्त ने जताया वरिष्ठ अधिवक्ता का आभार

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व सांसद मजीद मेमन ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘माई मेमॉयर्स’ का विमोचन किया। इस अवसर पर 1993 के सीरियल ब्लास्ट आर्म्स केस में लंबी कानूनी लड़ाई से गुजर चुके अभिनेता संजय दत्त ने वरिष्ठ अधिवक्ता के प्रति आभार व्यक्त किया।

मेमन की मदद से जमानत पाने वाले अभिनेता संजय दत्त ने आभार व्यक्त किया, “मजीद भाई, वकालत के क्षेत्र में 50 साल पूरे करने पर बधाई। मैं बस इतना कह सकता हूं कि आप महान वकील और बेहतरीन इंसानों में से एक हैं, जिन्हें जानने का मुझे सौभाग्य मिला। आपने उन कठिन समय में हम सभी की वास्तव में मदद की।”

अभिनेता ने आगे कहा, “मैं आपके समर्थन और विनम्रता को कभी नहीं भूल सकता। केवल मुझे ही नहीं बल्कि अदालत में मौजूद सभी लोगों को एक बार फिर बधाई सर। उम्मीद करता हूं कि मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा।”

पुस्तक विमोचन में शामिल हुए फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने साझा किया, “मैं पहली बार मेमन सर से अपनी पहली फिल्म की स्क्रीनिंग पर मिला था, जो महेश भट्ट की फिल्म थी। वे महेश जी के साथ अपने जुड़ाव के कारण वहां आए थे। यहीं से हमारा जुड़ाव शुरू हुआ। 20 साल से उन्हें जानने के बाद आज मंच पर मजीद भाई को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। वे एक बेहतरीन कहानीकार हैं, जिनमें कहानियां बुनने की प्रतिभा है। मैं इस पुस्तक की सफलता और उनकी इस शानदार यात्रा के जश्न को मनाने के लिए उत्सुक हूं।”

दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट पुस्तक लॉन्च के अवसर पर अतिथि के तौर पर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा, “मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य मिला और मैं उनसे प्रभावित हुआ। मजीद भाई जैसे लोग ही इस देश को बनाते हैं।”

मेमन ने अपने लंबे करियर में कई जटिल और विवादास्पद मामलों को निपटाया है। मेमन ने कहा, “एक वकील के रूप में तीन ‘ई’ ने मेरा मार्गदर्शन किया है। पहला है इंडस्ट्री- जब भी कोई ब्रीफ आपके पास आता है, तो आपको तथ्यों और दस्तावेजों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना चाहिए। दूसरा है इंटेलिजेंस, जिसे आपकी बुद्धि को तेज करने के लिए पुस्तकों, निर्णयों और ज्ञान से भरे कंटेंट को पढ़कर बढ़ाया जा सकता है। तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण है ईमानदारी- आपको कॉरपोरेट से लेकर आम आदमी तक सभी के बीच विश्वास बनाना चाहिए।”

बता दें, ‘माई मेमॉयर्स’ किताब वरिष्ठ अधिवक्ता के 50 से अधिक वर्षों के शानदार कानूनी करियर पर प्रकाश डालती है, जिसमें भारत के न्यायिक इतिहास के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और विवादास्पद मामलों पर भी प्रकाश डाला गया है।

‘द मेमॉयर्स’ में बॉलीवुड की कुछ सबसे चर्चित कानूनी लड़ाइयों में मेमन की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया है, जिसमें 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त का मुकदमा और गुलशन कुमार हत्याकांड भी शामिल है।

मजीद मेमन की पुस्तक में कुल 24 ऐतिहासिक मामलों को शामिल किया गया है, जो पाठकों को मेमन के लंबे करियर के बारे में बेजोड़ जानकारी प्रदान करते हैं।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

E-Magazine